Bokaro News: समिति ने प्रदूषण विभाग की निगरानी व्यवस्था पर जताया असंतोष

Bokaro News: झारखंड विधानसभा की पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को बोकारो पहुंची. बोकारो परिसदन में समिति ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. अध्यक्षता समिति के सभापति सह विधायक उदय सिंह ने की.

By MAYANK TIWARI | April 21, 2025 11:43 PM
an image

सभापति श्री सिंह ने क्रमवार खनन विभाग, प्रदूषण बोर्ड, वन प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, बीएसएल समेत अन्य विभाग व विभिन्न उद्योग प्रतिनिधियों पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के दिशा में किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली. समिति ने समीक्षा क्रम में खनन विभाग से जिला में उपलब्ध बालू घाटों की जानकारी ली. कितने बालू का अब तक खनन हुआ है, प्रतिदिन कितने वाहनों से बालू का उठाव होता है, टीम द्वारा कितनी बार औचक निरीक्षण घाटों का किया गया व क्या कार्रवाई की गई है संबंधित जानकारी समिति को उपलब्ध कराने को कहा गया.

प्रदूषण नियंत्रण को लेकर की गयी कार्रवाई की समिति ने समीक्षा की

झारखंड प्रदूषण बोर्ड के धनबाद इकाई की ओर से जिला में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर की गयी कार्रवाई की समिति ने समीक्षा की. क्षेत्रीय पदाधिकारी से साइडिंग क्षेत्रों का निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा. इस क्रम में क्षेत्रीय पदाधिकारी द्वारा किये गये कार्य व निगरानी व्यवस्था पर समिति ने असंतोष जताया. समिति सदस्यों ने क्षेत्रीय पदाधिकारी से विभिन्न तरह के वायु प्रदूषण रोकने को लेकर की गई कार्रवाई व कार्रवाई के लिए मुख्यालय स्तर से पत्राचार का ब्यौरा मांगा.

सड़क निर्माण के दौरान काटे गये पौधों के बदले किये गये पौधरोपण की ली जानकारी

समिति ने ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से सड़क निर्माण के दौरान काटे गए पौधों के बदले पौधरोपण की स्थिति की जानकारी ली. समिति ने जिला में संचालित विभिन्न सड़क निर्माण के दौरान प्राप्त अनुमति के विरूद्ध पौधरोपण की स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन जमा करने को कहा.

सेक्टर 11 में खुले में कूड़े के निस्तारण को लेकर भी हुई चर्चा

समीक्षा के क्रम में बीएसएल प्रबंधन की ओर से सेक्टर 11 में खुले में कूड़े के निस्तारण को लेकर भी चर्चा की गयी. नगर सेवा विभाग व प्रदूषण बोर्ड ने इस पर जानकारी उपलब्ध करायी. समिति ने बीएसएल प्रबंधन से इस संबंध में बोर्ड व जिला प्रशासन के साथ किए गए पत्राचार व प्रदूषण बोर्ड द्वार बीएसएल के विरुद्ध की गयी कार्रवाई से संबंधित पत्राचार की कॉपी उपलब्ध कराने को कहा.

बियाडा क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण

इसके अलावा समिति ने रेलवे साइडिंग बोकारो व बियाडा क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों आदि का निरीक्षण किया. प्रदूषण नियंत्रण को लेकर औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कि गई व्यवस्था, सरकारी नियम के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया गया. समिति सदस्य जिगा सुसारण होरो, संजीव सरदार, रोशल लाल चौधरी, श्वेता सिंह उपस्थित थी. इससे पहले जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, डीपीएलआर निदेशक मेनका व अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने समिति के सभापति व सदस्यों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, डीसीएलआर श्री प्रभाष दत्ता, बियाडा सचिव मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार मणि, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता राम प्रवेश राम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी मनरेगा पंकज दूबे समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version