Bokaro News : ठेका सप्लाई क्लीनिंग मजदूरों ने कथारा वाशरी में किया प्रदर्शन

Bokaro News : तीन माह के बकाया वेतन के भुगतान की मांग

By MANOJ KUMAR | June 3, 2025 1:34 AM
an image

Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा वाशरी में ठेका सप्लाई क्लीनिंग मजदूरों ने सोमवार को पिछले तीन माह बकाया राशि भुगतान के मांग को लेकर प्रदर्शन किया एवं प्रबंधन से अविलंब बकाया राशि भुगतान करने की मांग की. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता मुर्शिद अंसारी व कौशर अंसारी ने कहा कि कथारा वाशरी प्लांट में लगभग 30-35 ठेका सप्लाई मजदूर अलग-अलग सेक्शनों में वर्षों से कार्य करते आ रहे हैं. उनका मासिक वेतन भुगतान ठेकेदारों द्वारा किया जाता है. ठेकेदारों में बद्री मिश्र, मो मनोवर, मो रहिमुल्लाह, पिंटू कुमार, जगत महतो एवं मो आलम शामिल है. पिछले मार्च, अप्रैल एवं मई तीन माह से उक्त ठेकेदारों द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जब ठेकेदारों से बकाया राशि भुगतान करने का मांग किया जाता है तो उन सभी के द्वारा फंड नहीं मिलने की बात कही जाती है. मजदूरों ने कहा कि इसके अलावा उक्त ठेकेदारों के पास पुराना पांच माह का भी बकाया है इसे भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. मजदूरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रबंधन द्वारा एक सप्ताह के अंदर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो मजदूर प्लांट चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे. मौके पर कैलाश साव,धनेश्वर महतो, सनाउल्लाह, कालीचरण करमाली, सूजन मुर्मू, ईश्वर हेंब्रम सहित कई मजदूर उपस्थित थे. इधर पूछे जाने पर प्रबंधन द्वारा फंड उपलब्ध होते ही मजदूरों को बकाया राशि का भुगतान कर देने की बात कही गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version