पीएम आवास के लाभुक से 10 हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे मुखिया जी, एसीबी धनबाद ने किया गिरफ्तार
Corruption in PM Awas: धनबाद एसीबी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक से रिश्वत लेने वाले मुखिया को गिरफ्तार किया है. मुखिया से धनबाद में पूछताछ हो रही है.
By Mithilesh Jha | March 3, 2025 8:41 PM
Corruption in PM Awas: धनबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को चंद्रपुरा प्रखंड की पपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी स्कूल चौक जूनौरी स्थित मुखिया के घर से हुई. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम मुखिया को धनबाद कार्यालय ले गयी. वहीं पर आरोपी मुखिया से पूछताछ कर रही है. कमलडीह बस्ती के गोडाइत टोला निवासी रवि कुमार ने एसीबी की हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी. आरोप लगाया था कि मुखिया कार्तिक महतो ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के सत्यापन के बदले में घूस मांग रहे हैं. रवि के अनुसार, उनको पीएम आवास स्वीकृत हुआ है. पहली किस्त के तौर पर उनके खाते में 40 हजार रुपए आये हैं. सत्यापन के लिए मुखिया कार्तिक महतो ने 25 हजार रुपए की मांग की. रवि कुमार ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी.
एसीबी ने 10 हजार रुपए देकर रवि को मुखिया के घर भेजा
सत्यापन के दौरान मुखिया कार्तिक महतो 25 हजार रुपए लेने पर अड़ गया. काफी आग्रह के बाद वह 20 हजार रुपए लेने को तैयार हुआ. रवि ने मुखिया से कहा कि वह पूरे पैसे 10-10 हजार रुपए की 2 किस्तो में देगा. सोमवार को रिश्वत की पहली किस्त लेकर एसीबी की टीम रवि के साथ पंचायत पहुंची. रवि को 10 हजार रुपए लेकर मुखिया के घर भेजा. इस दौरान सादे वेश में रवि के साथ एसीबी का एक अधिकारी भी था.
रिश्वत की रकम लेते ही मुखिया को एसीबी ने किया गिरफ्तार
जैसे ही मुखिया ने रवि से 10 हजार रुपए लिये, पहले से वहां मौजूद एसीबी की टीम ने कार्तिक महतो को पकड़ लिया. पहले तो मुखिया ने आनाकानी की, लेकिन एसीबी अधिकारियों और जवानों के आगे उसकी एक न चली. बाद में एसीबी की टीम उसे धनबाद ले गयी. धनबाद में ही उससे पूछताछ की जा रही है.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .