ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : बोकारो जिला के चतरोचटी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक आदिवासी शख्स की हत्या कर दी. घटना चुटे पंचायत के अमन पहाड़ के तलहटी पर बसे दंडरा गांव की है. बता दें कि दंडरा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. शख्स की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने शव को मृतक के आवास के कुछ ही दूरी पर फेंक दिया. मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुखराम मांझी के रूप में हुई है, जो पूर्व वार्ड सदस्य था. फिलहाल, अपने गांव में मुर्गे की दुकान चलाता था. घटना को मंगलवार शाम के करीब सात से आठ बजे के बीच अंजाम दिया. पहले आशंका जताई गई थी कि घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है. बाद में नक्सलियों ने खुद घटना का जिम्मा लेते हुए कुछ पोस्टर छोड़े.
संबंधित खबर
और खबरें