Bokaro News : सीटीपीएस : सप्लाई मजदूरों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी

Bokaro News : हाजिरी बना कर बैठे रहे मजदूर

By MANOJ KUMAR | June 13, 2025 12:56 AM
an image

Bokaro News : विभिन्न मांगों को लेकर चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में बुधवार से चल रहे डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ का टूल डाउन आंदोलन दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. दूसरे दिन भी मजदूर हाजिरी बनाकर बैठे रहे. हालांकि प्रबंधन ने यूनियन नेताओं के साथ वार्ता का प्रयास किया, मगर वे तैयार नहीं हुए. संघ के सचिव राजेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि सुबह यूनियन के पांच लोगों को वार्ता के लिए एचओपी कार्यालय बुलाया गया था, मगर मजदूरों की संख्या अधिक होने के कारण प्रबंधन वार्ता के लिए तैयार नहीं हुआ. बाद में प्रबंधन की तरफ से मीटिंग हॉल में संघ के नेताओं को बुलाया गया, मगर वे नहीं जाकर एचओपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते रहे. सचिव राजेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि अब जो भी वार्ता होगी वह संघ के अध्यक्ष राजू महतो की उपस्थिति में होगी. इधर प्लांट के एचओपी वीएन शर्मा ने बताया कि उन्होंने वार्ता के लिये संघ के स्थानीय नेताओं को बुलाया था, मगर वे तैयार नहीं हुए. प्रदर्शन में मो. आजाद, बोधी महतो, परमेश्वर महतो, राजेश विश्वकर्मा, बाल्मिकी गुप्ता, इबराहुल हक, उमेश ठाकुर, जसबिंदर सिंह, विक्रम थापा, तरुण कुमार, प्रदीप आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version