Bokaro News : दांगी समाज के राजनीतिक हितों को भी मिले प्राथमिकता : बीेरेंद्र दांगी

Bokaro News : ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का सम्मेलन

By MANOJ KUMAR | August 4, 2025 12:59 AM
an image

Bokaro News : ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सम्मेलन का आयोजन रविवार को आदर्श कॉपरेटिव में हुआ. इसमें समाज की एकता पर बल, आरक्षण देने, जातिगत जनगणना में समाज के लोगों को जोड़ने, राजनीतिक में हिस्सा लेने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रधान महासचिव बीरेंद्र दांगी ने कहा कि हमारा समाज शुरू से ही संघर्षशील रहा है. प्रयास होगा कि समाज के जो गरीब बच्चे हैं, उन्हें उच्चतर शिक्षा दिलायी जाये. इसके लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि समाज ने हमेशा सरकार का सहयोग किया है, अब हमारे राजनीतिक हितों को भी प्राथमिकता मिलनी चाहिए. मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी ने कहा कि दांगी क्षत्रिय समाज का जो गौरवशाली इतिहास है, उसको भी हमें समाज के प्रमुख पटल पर रखना है. झारखंड विधानसभा के पूर्व सचिव महेंद्र प्रसाद दांगी ने कहा कि हमें समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म कर समाज को शिक्षित एवं सभ्य बनाने पर जोर देना है और दांगी समाज का सर्वांगीण विकास करना है. राष्ट्रीय अध्यक्ष बरदीचंद दांगी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का संपूर्ण विकास होगा. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार दांगी ने कहा कि एकता ही किसी समाज को ऊपर उठाती है और अच्छे काम करके समाज भी आगे उठता है. वहीं, दांगी समाज कल्याण समिति बोकारो ने जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार दांगी के नेतृत्व में सम्मेलन में पहुंचे झारखंड-बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, नालंदा, दिल्ली सहित अन्य स्थानों से दांगी समाज के पदाधिकारियों को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया. मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रभाकर रंजन दांगी, राष्ट्रीय सचिव कामेश्वर शरण दांगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार दांगी, अशोक कुमार दांगी, मीनू दांगी, बोकारो के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार दांगी, महासचिव विरेंद्र कुमार दांगी, उपाध्यक्ष अवधेश दांगी, उप कोषाध्यक्ष शेखर प्रसाद दांगी, सचिव शुभम सानू दांगी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version