ललपनिया, डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में पूर्ववर्ती छात्रा अंजलि सिंह काे बैंक अधिकारी बनने पर प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सम्मानित किया. अंजलि ने नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई इसी स्कूल से की. वर्ष 2017 में दसवीं और 2019 में बारहवीं के बाद गणित विषय के साथ स्नातक किया. उनके पिता वीरेंद्र सिंह टीटीपीएस ललपनिया में प्राइवेट कर्मी के रूप में काम करते हैं और माता गृहिणी हैं. अंजलि की बहन वसुंधरा और भाई उदितांशु भी डीएवी ललपनिया से पढ़ाई कर भारत सरकार के उच्च पद पर कार्यरत हैं. भारत के चालीस लाख प्रतिभागियों से प्रतियोगिता कर अंजलि ने भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट का पद प्राप्त किया है. अंजलि ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दी. मौके पर शिक्षक अमित कुमार, मनोज कुमार सिंह, संदीप कुमार, पी पाणग्रिही, अंजन सिंह, अजमल हुसैन थे.
संबंधित खबर
और खबरें