Bokaro News : डीएवी नेशनल गेम्स का स्कूलों में आगाज

Bokaro News : कई डीएवी स्कूलों में डीएवी नेशनल गेम्स शुक्रवार को शुरू हुआ

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 26, 2025 12:49 AM
an image

ललपनिया, कई डीएवी स्कूलों में डीएवी नेशनल गेम्स शुक्रवार को शुरू हुआ. डीएवी पब्लिक स्कूल, स्वांग में प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्घाटन सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जीएम संजय कुमार, डीएवी झारखंड जोन आइ के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ जीएन खान और प्राचार्या डी बनर्जी ने किया. जीएम ने ने कहा कि खेल में हार और जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण उसका हिस्सा बनना है. डॉ खान ने कहा कि खेल में भी बच्चे शानदार कैरियर बना सकते हैं. प्रतियोगिता में आठ डीएवी विद्यालयों के 400 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

आयोजन का उद्घाटन टीटीपीएस के उप महाप्रबंधक अशोक प्रसाद और अधीक्षण अभियंता आशीष कुमार शर्मा ने किया. मौके पर मानव संसाधन विकास विभाग के सुखदेव महतो, पर्सनल ऑफिसर शिव मिश्रा, ललपनिया थाना प्रभारी शशि शेखर, प्राचार्य तन्मय बनर्जी आदि थे. खो खो के अंडर 14 बालिका वर्ग का पहला मैच कथारा और दुगदा के बीच हुआ. अंडर 17 बालक वर्ग में ढोरी और कथारा के बीच मुकाबला हुआ.

बैडमिंटन व टेबल टेनिस के हुए मुकाबले

फुसरो नगर/भंडारीदह. बीआरएल डीएवी स्कूल भंडारीदह में बैडमिंटन और टेबल टेनिस के मैच हो रहे हैं. उद्घाटन एसआरयू भंडारीदह के जीएम सोमनाथ सेन व प्राचार्य आरके सिंह ने किया. विभिन्न विद्यालयों से आये खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया तथा खेल भावना का परिचय देने का संकल्प लिया. टेबल टेनिस के बालिका अंडर 14 में स्वांग, अंडर 17 में कथारा और अंडर 19 में स्वांग की टीम विजेता रही. बालक अंडर 14 में स्वांग, अंडर 17 में भंडारीदह और अंडर 19 में भंडारीदह की टीम विजेता रही. झारखंड जोन आइ के एआरओ सह क्लस्टर हेड डॉ जीएन खान ने विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया. मौके पर पीके पॉल, अमिताभ दास गुप्ता के अलावा शिक्षक एके मिश्रा, एके झा, राजेश तिवारी, मो सगीर आलम अंसारी, दीपक कुमार, संतोष कुमार झा, दिनेश पांडे, एसएन मिश्रा, केके झा, संजय सिंह, रंजीत सिंह, एमसी श्रीवास्तव, कुमार विकास, प्रवीण कुमार, विवेक मोहन ठाकुर,चंदन पॉल, मेहताब आलम, एसके सेट्ठी, अनामिका तिवारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version