फुसरो, बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिला प्रशासन की टीम के साथ पेटरवार प्रखंड में जर्जर अंगवाली-बेहरागोड़ा सड़क का निरीक्षण किया. कुछ दिन पहले यहां के ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उपायुक्त से इसकी शिकायत की थी. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता आरसीडी/बांध प्रमंडल तेनुघाट को अविलंब सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह सड़क आरसीडी को हैंड ओवर होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. सड़क की डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजी गयी गयी है. इस पर उपायुक्त ने दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा और कहा कि प्रक्रिया में तेजी लायी जायेगी. उपायुक्त ने दोनों कार्यपालक अभियंताओं से कहा कि जिले की जर्जर सड़कों की समेकित सूची दो दिनों के भीतर तैयार कर उपलब्ध करायें. बांध प्रमंडल को नहर की नियमित सफाई और आसपास की झाड़ियों व गंदगी को हटाने का निर्देश भी दिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्थानीय ग्रामीणों से बात की. अंगवाली दक्षिणी और पश्चिमी पंचायत के ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से यह सड़क उपेक्षित रही है. स्कूली बच्चों, मरीजों, बुजुर्गों व आम लोगों को परेशानी हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें