Bokaro News : मृत छात्रा को न्याय दिलाने सड़क पर उतरे लोग

Bokaro News : गोमिया की छात्रा आरोही रानी के मौत मामले को लेकर लोगों ने रैली निकाली और अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 26, 2025 12:41 AM
an image

तेनुघाट. पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया की छात्रा आरोही रानी के मौत मामले को लेकर शुक्रवार को तेनुघाट बस स्टैंड से अनुमंडल कार्यालय तक लोगों ने रैली निकाली और अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. इसमें अधिवक्ता, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यवसायी और आम लोग शामिल हैं. व्यवसायियों स्वत: अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. रैली के दौरान “न्याय दो या जेल दो “, “आरोही रानी के हत्यारों को फांसी दो ” जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये.

प्रिंसिपल व एनसीसी शिक्षक का पुतला दहन किया

तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने कहा कि इस लड़ाई में संघ का भी समर्थन मिलेगा. वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण डे ने कहा कि संघ न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेगा. बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ मृतका के परिवार की नहीं है. पूरा समाज लड़ेगा और न्याय दिला कर रहेगा. जिप सदस्य माला कुमारी ने कहा कि इस मामले को जिला परिषद की बैठक में रखा जायेगा. दोपहर में पिट्स मॉडर्न स्कूल के प्रिंसिपल बृज मोहन लाल दास व एनसीसी शिक्षक चंदन सिंह का पुतला दहन किया गया. इसके बाद लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. लोगों ने कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा, धरना जारी रहेगा. साथ ही मनन श्रेष्ठ के साथ हुए हादसे को लेकर भी न्याय दिलाने की मांग की गयी. मौके पर तेनुघाट अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथन, महासचिव वकील प्रसाद महतो, रमेंद्र कुमार सिन्हा, बैद्यनाथ शर्मा, रतन कुमार सिन्हा, कुंदन कुमार, प्रह्लाद महतो, उज्ज्वल मुखर्जी, सुनील कुमार, आनंद कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार मिश्रा, रोहित पराशर, अनिल कुमार राजू, रवींद्र नाथ बोस, डीएन तिवारी, नरेश चंद्र ठाकुर, संतोष कटरियार, चंद्रशेखर प्रसाद, दिलीप कुमार सिन्हा, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, गोपाल जी विश्वनाथन, मिथुन चंद्रवंशी, अजीत कुमार पांडेय, सुजीत कुमार, सेवा गंझू, दुलार यादव, घनश्याम यादव, शालिग्राम प्रसाद, रॉकी जयसवाल, चंदन कुमार, पंकज पाठक, गोलू कुमार, चंदू विश्वकर्मा, शिव दयाल प्रसाद, मुकेश जायसवाल, पंकज सिंह, जगदेव गुप्ता, दीपक कुमार सिन्हा, मक्खन कुमार, शैलेश कुमार, मिक्की विश्वनाथन, मन्नू ठाकुर, शशि कुमार मिश्रा, सतीश कुमार, राजेश कुमार, मनोज गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, सुनील कुमार, शेट्टी यादव सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version