Bokaro News : आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

Bokaro News : नागरिक मंच के बैनर तले कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम के आतंकवादी हमले मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 25, 2025 10:59 PM
an image

गांधीनगर, नागरिक मंच के बैनर तले शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाल कर कुरपनिया कश्मीर कॉलोनी भगत सिंह चौक के समक्ष पहलगाम के आतंकवादी हमले मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की गयी. कैंडल मार्च भगत सिंह चौक से निकला और दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर होते हुए मुख्य चौक पहुंचा. वक्ताओं ने कहा निर्दोष पर्यटकों की हत्या मानवता को शर्मसार करती है. दोषियों पर ऐसी कार्रवाई हो कि दोबारा ऐसी घटना करने के लिए आतंकवादी सोचे तक नहीं. इस घटना से पूरा देश मर्माहत है और आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. मौके पर कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, परवेज अख्तर, प्रखंड सचिव ललन रवानी, सुनील कुमार शर्मा, भाजपा नेता सुरेंद्र सिन्हा, आनंद सिंह, सनत कुमार, मुन्ना सिंह, कांग्रेस नेत्री पम्मी सिंह, अमित रवानी, असलम मास्टर, अनिल रवानी, मो फरीद, राजेश पासवान, मिनाज मंजर, बंटी कुमार, सत्यम सिंह, सत्येंद्र सिंह, पिंटू सिंह, अभय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

चंद्रपुरा में निकला जुलूस

चंद्रपुरा में शुक्रवार की शाम को बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित स्थानीय लोगों ने जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. इससे पहले बजरंग दल की ओर से निकाला गया आक्रोश मार्च निमियामोड़ होते हुए चंद्रपुरा स्टेशन पहुंचा. यहां पाकिस्तान के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी और पुतला दहन किया गया. मौके पर संजीव झा, गणेश तिवारी, राहुल कुमार बंटी, सूरज वर्मा, विमलेश सिंह, सजल बोस, सूरज बजरंगी, कृष्णा पांडेय, भीम कुमार, जितेंद्र यादव, सुमंत वर्णवाल, जितेंद्र तिवारी, दीपक, कुंदन आदि थे.

दोषियों को सख्त सजा मिले : माधवलाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version