Bokaro News : सावन की तीसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
Bokaro News : सावन की तीसरी सोमवारी पर बेरमो क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 28, 2025 10:49 PM
फुसरो/चंद्रपुरा, सावन की तीसरी सोमवारी पर बेरमो क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. अहले सुबह से श्रद्धालु पहुंचने लगे थे. कई जगह कतार में लग कर श्रद्धालुओं ने पूजा की. चंद्रपुरा के कमला माता मंदिर में कई लोगों ने रुद्राभिषेक किया. ललन पांडेय व मोनू पांडेय ने अनुष्ठान कराया. यजमान के रूप में चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, कुंदन कुमार पासवान, सुधीर कुमार, मनीष कुमार सिंह, दीवार महतो के अलावा भागीरथ वर्मा, प्रेम कुमार, गौतम सनातन, विकास महतो, गोपाल पाठक धनंजय यादव आदि थे.
कांवरियों के बीच फल, जल और लस्सी का वितरण
बेरमो. श्री शिव स्वस्थ्य एवं शिक्षा सेवा ट्रस्ट, बोकारो थर्मल की ओर से सोमवार को सुल्तानगंज और देवघर के बीच कांवरियां मार्ग में अबरखवा टोना पत्थर में सेवा शिविर लगाया गया. कांवरियों के बीच फल, जल और लस्सी का वितरण किया. मौके पर संगठन के संस्थापक सह सचिव भुनेश्वर साहू, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जोधन नायक, सदस्य विनोद कुमार साहू, चंद्रिका विश्वकर्मा, उमेश महतो, शंभू गुप्ता, अशोक महतो, कमल प्रसाद महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .