Jharkhand News: धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में मंगलवार शाम हुई भीषण अग्निकांड की घटना में बोकारो जिला अंतर्गत गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार गुरुद्वारा गली निवासी बिंदा देवी (65 वर्ष) पति स्वर्गीय नारंगी लाल तथा उनकी बहू बेबी देवी (40 वर्ष) पति दिनेश लाल की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही जरीडीह बाजार के मोहल्ले में मातम छा गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था. बुधवार को यहां रह रहे अन्य परिजन धनबाद के लिए रवाना हो गए. जिसके बाद मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया. मृतक बिंदा देवी के दो पुत्र हैं. बहू बेबी देवी छोटे पुत्र दिनेश लाल की पत्नी थी. दिनेश लाल फेरी करता है. सभी शवों का पोस्टमार्टम धनबाद में हो गया. गुरुवार को अंतिम संस्कार होगा. परिजनों के अनुसार, दोनों सास-बहू का भी अंतिम संस्कार धनबाद में ही किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें