धनबाद अग्निकांड : विवाह समारोह में शामिल होने आयी थी जरीडीह बाजार की सास-बहू, झुलसने से हुई मौत, पसरा सन्नाटा

धनबाद अग्निकांड में बोकार जिला अंतर्गत जरीडीह बाजार की सास-बहू को पता नहीं था कि शादी समारोह में शामिल होना उसके लिए अंतिम होगा. आशीर्वाद अपार्टमेंट में हुई भीषण अग्निकांड में दोनों सास-बहू की दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 6:13 PM
feature

Jharkhand News: धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में मंगलवार शाम हुई भीषण अग्निकांड की घटना में बोकारो जिला अंतर्गत गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार गुरुद्वारा गली निवासी बिंदा देवी (65 वर्ष) पति स्वर्गीय नारंगी लाल तथा उनकी बहू बेबी देवी (40 वर्ष) पति दिनेश लाल की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही जरीडीह बाजार के मोहल्ले में मातम छा गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था. बुधवार को यहां रह रहे अन्य परिजन धनबाद के लिए रवाना हो गए. जिसके बाद मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया. मृतक बिंदा देवी के दो पुत्र हैं. बहू बेबी देवी छोटे पुत्र दिनेश लाल की पत्नी थी. दिनेश लाल फेरी करता है. सभी शवों का पोस्टमार्टम धनबाद में हो गया. गुरुवार को अंतिम संस्कार होगा. परिजनों के अनुसार, दोनों सास-बहू का भी अंतिम संस्कार धनबाद में ही किया जाएगा.

Also Read: धनबाद अग्नि हादसा : मृतक के परिजनों को 4 लाख और घायलों का होगा समुचित इलाज, CM CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा

बिंदा देवी दो दिन पूर्व गई थी विवाह समारोह में शामिल होने

बिंदा देवी अपनी बहन की पोती की शादी में शामिल होने के लिए धनबाद 29 जनवरी को गई थी जबकि उनकी बहू बेबी देवी विवाह वाले दिन 31 जनवरी की सुबह धनबाद गई थी. बेबी देवी के दो पुत्री तथा एक पुत्र है. बगल में रहने वाले रिश्तेदार ने बताया कि दिनेश लाल घर के ऊपरी तले में कमरे का निर्माण करवा रहा था जो लगभग पूरा हो गया था और एक-दो दिन में गृह प्रवेश भी होना था. बेबी देवी विवाह समारोह में जाना नहीं चाह रही थी, लेकिन धनबाद से रिश्तेदार द्वारा विवाह समारोह में शामिल होने के आग्रह के बाद वह मंगलवार को वहां गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version