स्कूली बच्चों के बीच एमडीएम का अनाज व राशि का वितरण शुरू
लॉकडाउन के दौरान स्कूली बच्चों को एमडीएम का अनाज व राशि देने का कार्य शुक्रवार से जिले के स्कूलों में शुरू हो गया है. शिक्षकों द्वारा प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग के कारण यह कार्य शुरू नहीं हो सका था.
By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 5:52 AM
बोकारो. लॉकडाउन के दौरान स्कूली बच्चों को एमडीएम का अनाज व राशि देने का कार्य शुक्रवार से जिले के स्कूलों में शुरू हो गया है. शिक्षकों द्वारा प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग के कारण यह कार्य शुरू नहीं हो सका था. छात्र-छात्राओं को 17 मार्च से 14 अप्रैल के बीच के एमडीएम के बदले चावल व राशि दी जानी है. शुक्रवार को जिले के कुल 1516 स्कूलों में से 959 स्कूलों में वितरण हो गया. विभागीय निर्देश के आलोक में सभी बीडीओ के स्तर से इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है. पुलिस-प्रशासन एमडीएम का सामान आदि वितरित करने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर शिक्षकों की मदद करेंगे.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .