Bokaro News: डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता

Bokaro News: डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में पांचवीं मंडल स्तरीय (क्लस्टर लेवल) दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को स्थानीय करगली ग्राउंड में किया गया. इसमें झारखंड जोन-आई के 10 विद्यालयों के 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

By MAYANK TIWARI | July 30, 2025 11:33 PM
an image

प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन सह महाप्रबंधक सीसीएल ढोरी क्षेत्र के रंजय सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जोन-आई के एआरओ डॉ जीएन खान और डीएवी जोन-डी के एआरओ एसके मिश्रा के साथ डीएवी आराकुजू के प्राचार्य आलोक कुमार, डीएवी बीआरएल के प्राचार्य आरके सिंह, डीएवी चैनपुर के प्राचार्य तारकेश्वर कुमार ,डीएवी दुग्धा के प्राचार्य पीके पॉल, डीएवी ललपनिया के प्राचार्य तन्मय बनर्जी , डीएवी स्वांग की प्राचार्या डोलन चंपा बनर्जी , डीएवी घाटोंटांड़ के प्राचार्य सर्वेंदु शेखर उपस्थित थे. डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के प्राचार्य अमिताभ दास गुप्ता ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. कहा कि खेल हमें जीवन में अनुशासन और धैर्य को सिखाता है. डॉ जीएन खान ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. महाप्रबंधक रंजय सिन्हा ने कहा कि यहां उपस्थित सभी प्रतिभागी विजेता हैं क्योंकि वह अपने-अपने विद्यालयों में सर्वोत्तम प्रदर्शन कर यहां के लिए चयनित हुए हैं. प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को होगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक चितरंजन कुमार विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version