Bokaro News : बोकारो थर्मल की वैशाखी कॉलोनी निवासी तनुश्री पॉल एवं स्वपन पॉल ने थैलेसीमिया पीड़ित अपनी 13 वर्षीया पुत्री लिपिका पॉल को रक्त की मदद के लिए सोमवार को स्थानीय श्रीराम गेस्ट हाउस में रक्तदान कैंप का आयोजन किया. कैंप का उद्घाटन केएम मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ राजेंद्र सिंह एवं तनुश्री पॉल ने संयुक्त रूप से किया गया. एनीमिया की उक्त मरीज को प्रत्येक माह में दो यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ती है. रक्त की कमी को देखते हुए उसके माता-पिता ने केएम मेमोरियल हॉस्पिटल से बात कर रक्तदान कैंप का आयोजन किया. कैंप में कुल 53 लोगों ने उक्त मरीज के लिए रक्तदान किया, जिसे उक्त हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रखा जायेगा और आवश्यकतानुसार उसे उक्त छात्रा को हॉस्पिटल में ले जाकर रक्त चढ़ाया जायेगा. कैंप के आयोजन में पामेला भट्टाचार्य, उषा महली, मिठू पाल, सोनू पाल, विश्वजीत राय, प्रीतम पाल, अरविंद गुप्ता, विकास, रंजीत,अमित, राजेश आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
संबंधित खबर
और खबरें