Bokaro News : डीपीएस चास में मंगलवार को सांस्कृतिक उत्सव ‘आविर्भाव’ के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने सुर-ताल की दिलकश महफिल सजायी. कीर्तन थीम पर आयोजित अंतर्सदन समूहगान प्रतियोगिता में प्रत्येक सदन के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. प्रतियोगिता में विभिन्न भाषाओं और गीत शैलियों में प्रस्तुतियां दी गयी. नवोदित गायकों ने प्रतियोगिता में भक्ति और आध्यात्मिकता की भारत की समृद्ध संगीत विरासत का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. गंगा सदन ने जहां कबीर के निर्गुण पदों का गायन किया, वहीं यमुना सदन ने गुरुनानक के पदों का तो चेनाब सदन ने सूरदास के पदों का और सतलज सदन ने चैतन्य महाप्रभु के पदों का गायन किया. कार्यक्रम में सतलज सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं गंगा सदन द्वितीय व चेनाब सदन तृतीय स्थान रहे. निर्णायक मंडली में रंजु सिंह (अनुभवी संगीतकार, संभावना एनजीओ), रणजीत कुमार (एचओडी, संगीत, जीजीपीएस चास), निमेष राठौर (आकाशवाणी स्तर के कलाकार) और कावेरी राठौर (आकाशवाणी स्तर की कलाकार) थे. विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ. हेमलता एस मोहन व निदेशिका सह प्राचार्या डॉ. मनीषा तिवारी, डीएस मेमोरियल सोसायटी चास के सचिव सुरेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया. संचालन चिन्मय और दीपशिखा ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें