By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 12:41 AM
प्रतिनिधि, कसमार.
कसमार प्रखंड में हाथियों का उत्पात एक बार फिर शुरू हो गया है. मकई की फसल तैयार होने के साथ ही इसकी महक हाथियों को गांवों की ओर खींचने लगी है. पिछले दो दिनों में प्रखंड के सुदूर गांवों में एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों की मकई की फसलों को हाथियों ने नष्ट कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की रात करीब आठ बजे ही हाथी कसमार प्रखंड के मुरहुल गांव में प्रवेश कर गया. इस दौरान मुरहुल निवासी नेहरू महतो, रिखीलाल महतो, जगदीश महतो, प्यारेलाल महतो व चंद्रशेखर महतो तथा पाड़ी गांव निवासी गंगाधर महतो आदि की मकई की फसलों को खाकर एवं रौंदकर बड़े पैमाने पर नष्ट कर दिया है. जुमरा गांव के दो ग्रामीण बाल-बाल बचे : बताया गया कि जुमरा गांव के दो ग्रामीण हाथी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. दोनों खैराचातर बाजार से घर लौट रहे थे. जुमरा से कुछ पहले सिमल पेड़ के निकट हाथी बैठा हुआ था. बाइक सवार ग्रामीणों की नजर जैसे ही हाथी पर पड़ी, वे वहां से जान बचाकर भागे.
रविवार की रात भी फसल किया था बर्बाद :
इधर, जंगली हाथियों का गांवों में प्रवेश एवं उत्पात फिर से शुरू होने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. लोगों ने कहा कि जल्द इसका समाधान नहीं निकाला गया तो जान-माल की बड़ी क्षति हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .