Bokaro News : डाकघरों में अब जल्द नये प्लेटफाॅर्म पर काम करते दिखेंगे कर्मचारी

Bokaro News :नये पोर्टल पर काम करने के लिए कर्मचारियों को दी जा रही ट्रेनिंग

By MANOJ KUMAR | May 30, 2025 11:43 PM
feature

Bokaro News :डाक विभाग नागरिकों को सेवाएं देने वाले सबसे भरोसेमंद संगठनों में से एक है. बदलती जरूरतों के मुताबिक ढालने के लिए डाक विभाग मिशन कर्मयोगी के तहत बोकारो जिला में कार्यरत सभी डाक विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि डाक विभाग के कर्मचारी एक नया प्लेटफॉर्म में ग्राहकों को अधिक सुविधा प्रदान कर सके. ट्रेनिंग डाक कर्मी संदीप कुमार पाठक दे रहे है. कर्मचारियों ने बताया कि बदलते समय के अनुसार डाक विभाग भी अपनी कार्यप्रणाली को अपडेट कर जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा है. डाक विभाग ने एक नया पोर्टल तैयार किया है, जिसमें कर्मियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. इसके बाद संबंधित कर्मचारी पासवर्ड से लॉगइन कर सकेगा. इसमें कर्मचारियों का मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है. ट्रेनिंग में पार्सल की बुकिंग कैसे होनी है, पार्सल की विशेषता क्या है. खाताधारकों को अकाउंट खुलवाने, रैकरिंग डिपॉजिट (आरडी) खाता व दूसरी सर्विसेज के बारे विस्तार से बताया जा रहा है. खासतौर पर जीएडीएस के लिए वीडियो बनाया गया है. चूंकि गांवों से उनके तार जुड़े होते हैं और लोगों को मोटिवेट करने में मददगार साबित होंगे. वहीं, डाक पोस्टल के नेटवर्क को मजबूती देने के लिए भी कई तरह के प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब जिला में डाक सेवा वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डिलीवरी सेंटर खोलने की कवायद शुरू होगी. ट्रेनिंग में डाकपाल सतीश कुमार, देवेंद्र कुमार, अमर मिश्रा, देवी प्रसाद चटर्जी सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version