Indian Railways News: रेलवे द्वारा 15 जून, 2017 को चंद्रपुरा के डीसी लाइन की बंद की गयी छह पैसेंजर ट्रेनें अभी तक पटरी पर वापस नहीं उतरी है. भूमिगत आग का कारण बता कर इस लाइन पर इन ट्रेनों को बंद किया गया था. हालांकि, बाद में सरकार और रेलवे के निर्णय से इस रेल लाइन पर 24 फरवरी, 2019 से रेल परिचालन शुरू कर दिया गया. इस लाइन की सबसे पुरानी डीसी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अभी तक शुरू नहीं होने से धनबाद–चंद्रपुरा भाया कतरास रूट के छोटे स्टेशनों में आने-जाने वाले यात्रियों को असुविधा हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें