Bokaro News : बेटी के लिए खून लेने गये पिता पर केस दर्ज

Bokaro News : दो जगह एक यूनिट खून मिलने पर किया हंगामा

By MANOJ KUMAR | June 30, 2025 1:20 AM
an image

Bokaro News : बोकारो के सेक्टर तीन ए आवास संख्या 801 निवासी प्रदीप राय की मासूम बेटी असाध्य रोग से ग्रसित है. उसे जीवित रखने के लिए हर माह दो यूनिट खून की जरूरत पड़ती है, जो रेडक्रॉस सोसाइटी से पूरा होती है. इसी सिलसिले में प्रदीप राय दो यूनिट खून की उपलब्धता के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी पहुंचे. उन्हें सिर्फ एक यूनिट खून मिला, जिस पर उन्होंने सोसाइटी में हंगामा खड़ा कर दिया. उनकी इस हरकत पर मौके पर मौजूद बालाजी सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड संतोष महतो ने रविवार को सिटी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें प्रदीप राय पर सोसाइटी में तोड़फोड़, कर्मियों को ताला जड़ने व सोसाइटी का कार्य अवरुद्ध करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. फैमिली काउंसेलिंग सेंटर में दो मामले की हुई सुनवाई बोकारो के सेक्टर वन सी स्थित फैमिली काउंसेलिंग सेंटर में रविवार को दो मामलों की सुनवाई हुई. पहले मामले में शिक्षिका ने बताया कि वह पुत्र के साथ बोकारो में रहती है. पति धनबाद में रहते हैं. शिक्षिका के पति से सेंटर पदाधिकारी की फोन से बात हुई. छह जुलाई को सेंटर में उपस्थित होने की बात कही. दूसरे मामले में गोमिया की रहनेवाली एक नवविवाहिता ने बताया कि शादी के बाद से मायके में रह रही है. सेंटर पदाधिकारी ने पति से बात कर छह जुलाई को सेंटर में आने की बात कही. दोनों मामले की पुन: सुनवाई छह जुलाई को होगी. मौके पर पूर्णिमा सिंह, बलविंदर सिंह, ओम प्रकाश पासवान, शैलेश कुमार, अब्दुल, शशि भूषण आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version