Bokaro News : बोकारो जैविक उद्यान की मादा तेंदुआ की मौत शनिवार को हो गयी. वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. रांची पशु चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक छह जून से उसका इलाज कर रहे थे. उम्र लगभग छह वर्ष थी. शनिवार अपराह्न जैविक उद्यान में उसका निधन हुआ. रविवार को उसका शव पोस्टमार्टम के लिए रांची ले जाया गया. सूचना जैविक उद्यान की ओर से वन विभाग को दे दी गयी है. बताते चलें कि जैविक उद्यान में जानवरों का डॉक्टर नहीं होने के कारण मादा तेंदुआ का इलाज रांची से चल रहा था. बोकारो जैविक उद्यान में ही 10 जुलाई 2019 को जन्मी यह मादा तेंदुआ विगत कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. इलाज छह जून से कराया जा रहा था. रांची में करायी गयी जांच के बाद चिकित्सक की सलाह के अनुसार तेंदुआ की दवा जैविक उद्यान बोकारो में ही लगातार चल रही थी. स्थानीय स्तर पर भी समय-समय पर सरकारी पशु चिकित्सक से तेंदुआ की जांच करायी जा रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें