Bokaro News : बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ न्यू डी दुर्गा मंदिर के सामने रविवार सुबह पानी के विवाद में दो परिवारों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. घटना में बेबी देवी के सिर पर गंभीर चोटें आयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेबी देवी ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार विवाद हो रहा था. इस बारे में स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है. बेबी देवी का कहना है कि लड़ाई के बाद वह बेहोश हो गई थी. पीड़िता की ननद सुषमा देवी ने बिरजू और उसके परिवार पर आरोप लगाते हुए बताया कि पानी के कारण अक्सर झगड़े होते रहते हैंं. सुषमा का कहना है कि बिरजू और उसका परिवार नीचे के हिस्से में रहते हैं और आये दिन झगड़े करते हैं. घटना में सुषमा भी जख्मी है. मामले में हरला पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है.
संबंधित खबर
और खबरें