Bokaro News : बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फुसरो मुख्य मार्ग में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शनिवार को बेरमो थाना व बोकारो यातायात पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर फुसरो मुख्य सड़क पर वाहन पार्किंग से मुक्त कराने के लिए कई वाहनों से 56 हजार रुपये का फाइन काटा है. नेतृत्व बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने किया. इसमें फुसरो मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ा करने वालों के विरुद्ध चालान काटा गया. साथ ही गलत दिशा में वाहन चलाने वालों का भी फाइन काटा गया. इस अभियान की शुरुआत बेरमो थाना के समीप से प्रारंभ करते हुए बैंक मोड़ फुसरो, अपना बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली गेट, पुराना बीडीओ ऑफिस, अपना बाजार, मेघदूत मार्केट, बैंक मोड़ तक चलाया गया. इस दौरान मुख्य रूप से दो पहिया और चार पहिया वाहन पर सख्ती बरती गयी. जिन चार पहिया वाहनों का चारों चक्का सड़क पर था उनका चालान काटा गया. बैंक मोड़ में चंद्रपुर मोड़ के तरफ से गलत दिशा में आने वाले वाहनों पर सख्ती बरती गयी. साथ ही बाइक पर ट्रिपल लोड चलने पर चालान काटा गया. थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि फुसरो शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना है. इसके तहत सड़क पर खड़ी दो चक्का और चार चक्का वाहन का फाइन काटा गया है. इस अभियान के दौरान मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनने तथा चार चक्का वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है. इससे ट्रैफिक नियम का पालन होगा तथा लोग दुर्घटना से अपने को सुरक्षित कर सकेंगे. मौके पर बेरमो थाना के ननका उरांव, मनोहर मंडल, अरुण कुमार सिंह, यातायात पुलिस विमल उरांव, अमित कुमार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें