चंद्रपुरा. सीआइएसएफ चंद्रपुरा यूनिट की ओर से अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को डिनोबिली स्कूल चंद्रपुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों, विद्यार्थियों व कर्मियों को आग के प्रकार और इससे बचाव की जानकारी दी गयी. बताया गया कि अलग-अलग तरह की आग के लिए अलग-अलग अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग किया जाता है. एलपीजी के रिसाव से लगने वाली आग व उससे बचाव के बारे में डेमो करके दिखाया गया. मौके पर सहायक उपनिरीक्षक (अग्नि) पवन कुमार, तपस सरदार सहित जवान उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें