इवीएम-वीवीपैट की प्रथम स्तरीय चेकिंग शुरू

डीइओ ने एफएलसी का लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 12:50 AM
an image

संवाददाता, बोकारो.

विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार को इवीएम वेयर हाउस में भंडारित इवीएम व वीवीपैट का प्रथम स्तर चेकिंग (एफएलसी) कार्य शुरू हुआ. वेयर हाउस में इवीएम-वीवीपैट का विभाग की ओर से प्रतिनियुक्त इसीआइएल के इंजीनियर्स ने एफएलसी का काम शुरू किया. इसे लेकर इसीआइएल इंजीनियर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति मेंइवीएम वेयर हाउस को खोला गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) विजया जाधव ने एफएलसी कार्य का जायजा लिया. उन्होंने इस कार्य में प्रतिनियुक्त अधिकारियों-कर्मियों को आयोग की ओर से जारी किये गये स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसिजर का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा. संबंधित इंजीनियर, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम चंद कुमार व एफएलसी सुपरवाइजर पीयूष को जरूरी दिशा- निर्देश दिया. डीइओ श्रीमती जाधव ने अधिकारियों व कर्मचारियों को इवीएम की सुरक्षा के दृष्टिगत वेयरहाउस में प्रथम स्तर चेकिंग में पूरी सतर्कता बरतने की बात कही. डीइओ ने कहा : यह काम पूरी पारदर्शिता व सुरक्षा के बीच करें. मशीन के नंबर का सही तरीके से मिलान कर इवीएम को बॉक्स में रखें.

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार होगा कर्मियों का डाटा बेस :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version