Bokaro News : चंद्रपुरा थर्मल में कार्यरत पांच डीवीसी कर्मी शनिवार को रिटायर हो गये. प्लांट के सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी. रिटायर होने वाले सत्यनारायण शाह, अजय कुमार सिंह, दुखन मांझी, भुवनेश्वर मंडल व बालेश्वर नाथ देव का अधिकारियों ने स्वागत किया और उन्हें उपहार भेेंट किये. मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजया नंद शर्मा ने कहा कि डीवीसी में सेवानिवृत्ति का पल सुखद है, क्योंकि डीवीसी द्वारा जो संसाधन डीवीसी के सेवानिवृत्त कर्मियों को उपलब्ध कराया जाता है, उससे उनका जीवन अत्यंत सुखद बीतेगा. उन्होंने सेवानिवृत कर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वरिष्ठ महाप्रबंधक डॉ डीसी पांडेय ने सेवानिवृत्ति को गौरव का प्रतीक बताया. वरिष्ठ महाप्रबंधक (परिचालन और अनुरक्षण) अविजीत घोष ने कहा कि किसी भी संस्था में ज्वाइनिंग के ही समय उसका रिटायरमेंट की तिथि लिख दी जाती है. संचालन अनिमेष गिरि ने किया. मौके पर उप महाप्रबंधक राजीव रंजन ओझा, वरिष्ठ प्रबंधक अभिमन्यु कुमार सिंह सहित राजकुमार चौधरी, कंचन स्मिता टोप्पो, अक्षय कुमार, सेवानिवृत कर्मी और उनके परिजन उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें