Bokaro News : डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस, ललपनिया में रविवार को डीएवी संस्था द्वारा शुरू किये गये प्रथम शिक्षा केंद्र का स्थापना दिवस मनाया गया. उद्घाटन प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने किया. गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने वैदिक हवन में भाग लिया. संगीत शिक्षक रोहित पाठक और उनके शिष्यों ने वैदिक भजन प्रस्तुत किया. प्राचार्य श्री सिन्हा ने ललपनिया में डीएवी संस्था के आगमन को यहां के छात्र-छात्राओं के लिए वरदान बताया. कहा कि आज हर साल ललपनिया के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारियों के पद तक पहुंच रहे हैं. मौके पर रंजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार, बैजनाथ साव, संतोष कुमार झा, प्रियंका ठाकुर, विमल कुमार गोराई, रोहित पाठक भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें