Bokaro News : कसमार थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन हुआ. इस अवसर पर प्रखंड के चार गांव बगदा, खुदीबेड़ा, गर्री और दुर्गापुर से जुड़े वर्षों पुराने भूमि विवादों की सुनवाई की गयी और उन्हें आपसी सहमति एवं प्रशासनिक पहल से सुलझाया गया. थाना दिवस की अध्यक्षता अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार एवं थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने संयुक्त रूप से की. सीओ ने बताया कि भूमि विवादों को प्राथमिकता के साथ सुना गया, जिससे प्रभावित पक्षों को मौके पर ही राहत मिल सके. इस बार जिन मामलों का निपटारा किया गया, उनमें खुदीबेड़ा के विनय गोस्वामी व मनोज करमाली, बगदा की रजिया सुल्ताना व रियाज अंसारी, दुर्गापुर के बासुदेव महतो व रंजीत महतो और गर्री के तैयब अंसारी के बीच वर्षों से चले आ रहे भूमि विवाद शामिल थे. इन मामलों में कई बार पारिवारिक, सामाजिक और कानूनी हस्तक्षेप होने के बावजूद समाधान नहीं निकल पा रहा था, लेकिन थाना दिवस पर दोनों पक्षों को बुलाकर विस्तृत बातचीत और दस्तावेजों की जांच के बाद आपसी सहमति से विवादों को सुलझा लिया गया. थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि वर्तमान समय में भूमि विवाद की वजह से आए दिन झगड़े, मारपीट और कभी-कभी गंभीर आपराधिक घटनाएं भी सामने आ रही हैं. यदि ऐसे मामलों का समाधान समय रहते स्थानीय स्तर पर कर लिया जाए, तो न सिर्फ कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर रह सकती है, बल्कि सामाजिक सद्भाव भी बना रह सकता है. मौके पर थाना के एसआइ कुंदन कुमार, बैजनाथ महतो, संबंधित गांवों के रैयत एवं अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें