महुआटांड़/ललपनिया, जेपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में गोमिया प्रखंड के चार अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है़ टीटीपीएस ललपनिया के आवासीय परिसर इ टाइप निवासी उमेश प्रसाद की पुत्री सोनम कुमारी ने 44वां रैंक हासिल किया है. मूल रूप से होसिर की रहने वाली हैं. सोनम के पिता ललपनिया के तिलैया में संचालित लुगू बाबा हाई स्कूल में शिक्षक और मां गृहिणी हैं. सोनम वर्तमान में बिहार के गया में मध्य विद्यालय की शिक्षिका हैं. उन्होंने पहले भी जेपीएससी क्रैक किया था, लेकिन दस्तावेज के कारणों से चयन नहीं हो पाया था. इनकी बड़ी बहन पूनम कुमारी पंचायत सचिव हैं और बेरमो में योगदान दे रही हैं. छोटे भाई निखिल ने हाल ही में टाटा जुस्को ज्वाइन किया है. सोनम ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, माता-पिता के सहयोग व मार्गदर्शन को दिया है. बड़ी बहन का भी मार्गदर्शन मिलता रहा. पलिहारी गुरुडीह पंचायत निवासी विजय कुमार वर्णवाल के इकलौते पुत्र दीपक कुमार वर्णवाल ने पहले प्रयास में ही सफलता पायी. उन्हें 69वां रैंक मिला है. पिता श्री वर्णवाल और मां ममता देवी ने कहा कि सपना और पूरा विश्वास था कि दीपक एक दिन बड़ा अधिकारी बनेगा, आज वह पूरा हो गया. दीपक ने रांची से वर्ष 2023 में बीए करने के बाद एमबीए किया. वर्ष 2023 से ही पिता के व्यवसाय में मदद के साथ तैयारी जारी रखी. उनकी प्रारंभिक शिक्षा पिट्स माॅडर्न स्कूल से हुई थी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए कहा कि वे लगातार प्रेरित करते रहे. गोमिया निवासी सेवानिवृत्त आइइएल कर्मी रामचंद्र रजक के पुत्र सूरज कुमार रजक ने 256वां रैंक हासिल किया. उनकी मां कांति देवी ने कहा कि सूरज दो बार किसी कारण से चूक गया था. लेकिन विचलित नहीं हुआ और प्रयास जारी रखा.
संबंधित खबर
और खबरें