Bokaro News : कार्य स्थल पर लगे शिविर में 175 कामगारों की स्वास्थ्य जांच

Bokaro News : बीएंडके एरिया के खासमहल कोनार परियोजना पिट ऑफिस परिसर में लगा शिविर

By MANOJ KUMAR | April 11, 2025 1:22 AM
feature

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया के खासमहल कोनार परियोजना पिट ऑफिस परिसर में बुधवार को बोकारो कोलियरी डिस्पेंसरी की ओर से हाइपरटेंशन, ब्लड शुगर और एनीमिया की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. उद्घाटन क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं एकेके सुरक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने किया. अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ केपी शाही व डॉ शंकर प्रसाद ने 175 कर्मियों की जांच की, जिसमें हाइपरटेंशन के 104 तथा ब्लड शुगर के 53 कर्मियों की जांच की गयी. वहीं कई कामगारों की अन्य जांच की गयी. चिकित्सक ने कहा कि खदानों में काम करने वाले कर्मी अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहें और नियमित स्वस्थ जांच करायें. कोयला क्षेत्र में शुगर एवं ब्लड प्रेशर के काफी मरीज देखे जाते हैं इसलिए जांच कराये और अगर लक्षण पाये गये तो नियमित दवा का सेवन करें. साथ ही योग व व्यायाम भी करें. सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि समय-समय पर कार्यस्थल में ही ऐसे स्वस्थ कैंप लगाये जायेंगे, ताकि कर्मी अपनी जांच करायें और अगर कुछ लक्षण दिखे तो उसका समुचित इलाज करवायें. मौके पर यूनियन प्रतिनिधि संतोष कुमार, विजय भोई, जयनाथ तांती, इनमोसा के डीपी मौर्य सहित कई कामगार उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version