Bokaro News : चिकित्सा सेवा से जुड़े आउटसोर्सिंग कर्मचारी एकता संघ बोकारो द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को भी स्वास्थकर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो जरीडीह बाजार में जुट कर विरोध प्रदर्शन किया. हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा गयी है. सीएचसी में जहां ओपीडी में मरीज देखे गये, वहीं चिकित्सकों ने भी अपनी सेवा दी. अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमार मनीष ने कहा कि हड़ताल से परेशानी तो हो रही है. साफ-सफाई प्रभावित हुई है, वहीं अस्पताल में स्वास्थ्य से जुड़े अन्य कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. जो स्थायी स्वास्थ्यकर्मी हैं, उन्हीं के भरोसे अस्पताल चल रहा है, ताकि ओपीडी तथा आकस्मिक सेवा बंद ना हो सके. इधर हड़ताल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो के अंतर्गत सीएचसी, पीएचसी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत 104 आउटसोर्सिंग कर्मचारी के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो में कार्यरत लगभग 50 कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से कई तरह की स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही हैं. इधर, प्रदर्शन में शामिल आउटसोर्सिंग कर्मियों ने कहा कि विगत कई माह से हमारे मानदेय को रोक कर रखा गया है. हमारी मांगे हैं की बकाया मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए, नियुक्ति तिथि से इपीएफ का भुगतान किया जाए, इएसआई की सुविधा दिया जाए, बढ़ोतरी मानदेय का पे स्लिप एवं सीएल की सुविधा दिया जाए आदि मांगें शामिल है. मौके पर पीतांबर महतो, राकेश कुमार, बबीता कुमारी, सत्यवती कुमारी, अनुरा टेटे, मनीषा कुमारी, आशा कुमारी, कल्पना कुमारी, पूनम कुमारी, सुनीता कुमारी, बेबी कुमारी, प्रीति कुमारी, रीता देवी, उषा कुमारी, खुशबू महतो, साबो देवी, मुनिया देवी, शकुंतला देवी, राखी देवी, मंजू कुमारी, बसंती देवी, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, पार्वती देवी, ईश्वर महतो, अशोक कुमार, विकास कुमार, हीरालाल राम, अजय कुमार महतो, रवींद्र कुमार यादव, देव कुमार महतो, ज्ञानदीप महतो, लालमोहन महतो, विवेक कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें