Bokaro News : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन बोकारो जिला कमेटी की बैठक रविवार को सेक्टर-04 मजदूर मैदान में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार द्विवेदी व संचालन सचिव राजेश कुमार ने किया. वक्ताओं ने कहा कि विगत 45 वर्षों से बीएसएल के सुरक्षा विभाग में सुरक्षा कार्य कर रहे हैं, इसके बावजूद बार-बार प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों काे लाने का प्रयास किया जा रहा है, जो गलत है. कहा कि अगर ऐसा हुआ तो सभी होमगार्ड आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे. जिलाध्यक्ष श्री द्विवेदी ने कहा कि होमगार्ड जवानों को अपने हक-अधिकार के लिए एकजुट होना होगा. आज राज्य के सभी होमगार्ड जवानों को पुलिस कर्मियों के समकक्ष समान कार्य का समान वेतन का लाभ मिला. श्री द्विवेदी ने कहा कि हाेमगार्ड को जल्द से जल्द एरियर व पेंशन की सुविधा मिलनी चाहिए. महिला जिलाध्यक्ष चिंता कुमारी ने कहा कि महिला बल को 365 दिन रेगुलर ड्यूटी नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है. मौके पर कमेटी सलाहकार वर्षकार पांडे, संरक्षक संजय कुमार, उपाध्यक्ष उमेश कुमार पांडे, अजय कुमार, मुकेश कुमार सिंह, मुख्तार अहमद, रवि कुमार, धर्मेंद्र कुमार, ध्रुव कुमार, जयप्रकाश यादव, दीपक कुमार झा, सूरज कुमार, आशुतोष कुमार, रामानंद प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह, मनोज सिंह, गौरव कुमार, प्रमोद कुमार पाल, गीता राय, विद्यावती कुमारी, नुनीबाला हांसदा, सरस्वती देवी, कुमारी नुतन, ममता कुमारी सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष जवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें