Bokaro News : हाइपरटेंशन से बचाव नहीं किया, तो होगी परेशानी : डॉ रणधीर

Bokaro News : इएसआइसी में मनाया गया विश्व हाइपरटेंशन दिवस

By MANOJ KUMAR | May 18, 2025 1:18 AM
an image

Bokaro News : सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित इएसआइसी डिस्पेंसरी में शनिवार को विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रणधीर कुमार सिंह व बड़ा बाबू जफर ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डॉ सिंह ने कहा : बदलते समय के साथ तेजी से लोगों में हाइपरटेंशन की शिकायत बढ़ रही है. हाइपरटेंशन से बचाव नहीं किया गया, तो शारीरिक परेशानी बढ़ती है. हाइपरटेंशन के प्रमुख लक्षणों में सिरदर्द, चक्कर आना, धुंधली दृष्टि या सांस लेने में तकलीफ आदि शामिल है.

स्वस्थ आहार लें, नियमित व्यायाम करें :

स्वास्थ्य विभाग ने निकाली जागरूकता रैली

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को विश्व हाइपरटेंशन दिवस का आयोजन किया गया. आमलोगों को जागरूक करने के लिए सीएस कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गयी. सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा : उच्च रक्तचाप से बचने के लिए नियमित जांच करायें, स्वस्थ आहार लें, व्यायाम करे, तनाव कम करें, नियमित योग करें. उच्च रक्तचाप के दौरान धूम्रपान व शराब का सेवन नहीं करें. 17 मई से 16 जून तक उच्च रक्तचाप की जांच के लिए कैंप लगाया जा रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष में दो लाख 39 हजार 363 व्यक्तियों की उच्च रक्तचाप की जांच की गयी. इसमें 19,740 मरीज की दवा शुरू की गयी है. मौके पर डीपीएम दीपक कुमार, डीपीसी मनोज महतो, डीपीएस आरती कुमारी मिश्रा, जिला परामर्शी मो असलम, सीसीपीएम सैफुल्लाह अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version