Bokaro News : जरीडीह में अवैध आर्म्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 पिस्टल व अर्धनिर्मित हथियार बरामद, दो गिरफ्तार
Bokaro News : कोलकाता एसटीएफ व झारखंड एटीएस ने की छापेमारी
By OM PRAKASH RAWANI | June 20, 2025 12:50 AM
Bokaro News : कोलकाता एसटीएफ व झारखंड एटीएस ने की छापेमारीजरीडीह बाजार के कावेरी मैरिज हॉल में चलायी जा रही थी अवैध फैक्ट्रीBokaro News : कोलकाता एसटीएफ व झारखंड एटीएस की टीम ने गुरुवार की शाम बेरमो के जरीडीह बाजार कलाली रोड स्थित कावेरी मैरिज पैलेस तथा समीप के एक गोदाम में छापेमारी कर अवैध आर्म्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. छापेमारी में बेरमो व गांधीनगर थाना की पुलिस भी शामिल थी. एसटीएफ व एटीएस की छापेमारी में 12 निर्मित पिस्टल, कई अर्धनिर्मित हथियार, अवैध आर्म्स बनाने की काफी मात्रा में लोहे की सामग्री, लोहे के प्लेट, एक लेथ मशीन, दो अन्य मशीन बरामद की गयी है. इसके अलावा विभिन्न ब्रांड की नकली अंग्रेजी शराब लगभग 50 कार्टून, 12 बड़ा टब, भारी मात्रा में स्टिकर, बोतल, कच्चा स्प्रिट आदि मिले. पुलिस सभी सामग्री एक वाहन में लोड कर थाना ले गयी. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. टीम ने करीब चार घंटे तक मैरिज हॉल व गोदाम में छापेमारी की.
बंगाल में अवैध हथियार बरामदगी के बाद छापेमारी
कोलकाता एसटीएफ तथा झारखंड एटीएस पश्चिम बंगाल में अवैध हथियारों की बरामदगी के बाद झारखंड में छापेमारी कर रही है. एसटीएफ को अवैध हथियार बनाने की जानकारी मिली थी. इसी आलोक में 15 दिन पहले इसी टीम ने धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध आर्म्स बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था, जिसमें भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया गया था. इसी क्रम टीम को जरीडीह बाजार में अवैध आर्म्स बनाने फैक्ट्री का पता चला. सूत्रों के अनुसार एसटीएफ तथा एटीएस की टीम दो-तीन दिनों से गुप्त रूप से बेरमो आर्म्स फैक्ट्री के बारे में जानकारी जुटा रही थी. सटीक जानकारी मिलने के बाद गुरुवार शाम पांच बजे तीन वाहनों से एसटीएफ व एटीएस पहुंची और उक्त भवन की घेराबंदी की. इसके बाद टीम मैरिज हॉल में घुसी. सूत्रों की माने तो अवैध आर्म्स बना कर बांग्लादेश सहित अन्य कई देशों में भेजा जाता है. कावेरी मैरिज पैलेस सूरज साव की बतायी जाती है. इनका कबाड़ का भी धंधा है.
रिहाइशी इलाके में चल रहा था धंधा :
नकली शराब बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ायी
बोले बेरमो इंस्पेक्टर
रोहित कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर, बेरमो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .