चंदनकियारी में अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

बरमसिया ओपी के गोपीनाथपुर स्थित गोसाईंडीह गांव के घर में चलायी जा रही थी फैक्ट्री

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 12:27 AM
an image

प्रतिनिधि, चंदनकियारी.

चंदनकियारी के बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत गोपीनाथपुर स्थित गोसाईंडीह गांव के एक घर में संचालित अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने गुरुवार को उद्भेदन किया है. वहां से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब, स्प्रिट, कैमिकल रंग, शराब बनाने की मशीन जब्त किया है. मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने शुक्रवार को बरमसिया ओपी परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने की छापेमारी : डीएसपी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक बोकारो को अवैध शराब फैक्ट्री संचालित करने की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी चास के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया था. टीम ने गोपीनाथपुर के गोसाईंडीह गांव में छापामारी की. वहां शंभु कुमार मांझी के घर में अवैध शराब फैक्ट्री चलायी जा रही थी. घर से भारी मात्रा में सील बंद अवैध अंग्रेजी शराब, अंग्रेजी शराब की खाली बोतल, शराब बनाने की मशीन के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया. साथ ही शंभु मांझी और सहदेव मांझी को गिरफ्तार किया गया. दोनों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं उत्पाद विभाग द्वारा जब्त सामग्री के मूल्य का आंकलन किया जा रहा है. इस धंधे में कई अन्य लोगों के नाम भी आ रहे हैं. सूचना है कि इस धंधे में चास थाना क्षेत्र के अंकित कुमार सिंह नामक शख्स की संलिप्त है, जिसे जल्द ही हिरासत में लिया जायेगा.

क्या-क्या हुआ बरामद :

पुलिस ने विभिन्न विदेशी कंपनियों की भरी हुई शराब 862 बोतल, खाली बोतल 2210, शराब बनाने की एक मशीन, अंग्रेजी शराब कंपनियों के अलावा झारखंड सरकार की लेबल, स्टिकर, ढक्कन, 50 लीटर स्प्रिट, दो ड्रम, गैलन में 100 लीटर खुली शराब, पाइप, शराब में उपयोग करने वाली विभिन्न प्रकार की दवा ओर 25 बोतल केमिकल रंग जब्त किया है.

कौन-कौन थे छापेमारी टीम में :

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास प्रवीण कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक चास थाना मो खुर्शीद आलम, बरमसिया ओपी प्रभारी कौशेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल सिंह, आरक्षी रंजीत कुमार चौधरी, आरक्षी शिवशंकर प्रसाद, आरक्षी रवींद्र मांझी, आरक्षी परवेज अशरफ के अलावा न्य पुलिस बल शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version