Bokaro News : केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर शुरू

Bokaro News : भाषा सिर्फ संवाद का माध्यम नहीं संस्कृति, पहचान और एकता का सूत्र भी है : विजय कुमार

By MANOJ KUMAR | May 31, 2025 12:39 AM

Bokaro News : ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ पहल के तहत केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में शुक्रवार से भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर शुरू हुआ. शिविर में भारतीय भाषाओं की मूलभूत जानकारी, अभिवादन, अक्षर ज्ञान की जानकारी दी गयी. छह जून तक चलने वाले इस शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार, प्रधानाध्यापक महेश कुमार, शिक्षकों एवं प्रतिभागी बच्चों ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्राचार्य श्री कुमार ने कहा कि भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि संस्कृति, पहचान और एकता का सूत्र है. शिविर में विद्यार्थियों को भारतीय भाषाओं खासकर बांग्ला, संथाली, भोजपुरी की जानकारी सहित अभिवादन, अक्षर ज्ञान, संवाद कौशल, कविता पाठ, लोकगीत, चित्रकला, नृत्य-संगीत, पारंपरिक वेशभूषा प्रदर्शन, खेल तथा अतिथि व्याख्यान जैसी रोचक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा. संचालन विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष बिनोद कुमार ने किया. मौके पर शिक्षक राजीव रंजन सिन्हा, रागिनी सहित ऑफिस स्टॉफ अशोक कुमार लाहिड़ी, अमन कुमार, जयो तिवारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article