Bokaro News : भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ का चुनाव 10 अगस्त

Bokaro News : कार्यवाहक महामंत्री ने जारी की अधिसूचना

By MANOJ KUMAR | June 30, 2025 1:25 AM
an image

Bokaro News :भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को सेक्टर-04 कार्यालय में हुई. बैठक में कार्यकारिणी की पूर्व बैठक में लिये गये फैसले के अनुसार कार्यवाहक महामंत्री प्रेम कुमार ने संघ का सत्र 2025 – 28 के लिए गुप्त मतदान द्वारा पदाधिकारियों के चुनाव के लिए अधिसूचना ज़ारी की. अधिसूचना क़े अनुसार संघ के कार्यालय के सूचना पट पर मतदान सूची का प्रकाशन 13 जुलाई को किया जायेगा. नामांकन पत्र 14 जुलाई से 17 जुलाई के बीच कार्यालय से लिया जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई से 25 जुलाई तक अपना नामांकन कर सकते हैं तथा नामांकन पत्र की जांच 26 जुलाई को किया जायेगा. 28 और 29 जुलाई को जो उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहते हैं, वह नामांकन वापस ले सकते हैं. उम्मीदवार की सूची का प्रकाशन 01 अगस्त को किया जायेगा और चुनाव 10 अगस्त को संघ के कार्यालय में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा व चुनाव की मतगणना और परिणाम की घोषणा उसी दिन रात्रि 9:00 बजे की जायेगी. बैठक में शंभु कुमार, सुरेंद्र महतो, एसके सिंह, राकेश कुमार, कमलेश कुमार, दिलीप कुमार, प्रेमचंद झा, मंतोष कुमार, अमित सिन्हा, आरके पांडेय आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version