बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में 11 वर्ष के बाद भी 45 लाख का इनडोर स्टेडियम नहीं बन पाया. आधा अधूरा काम के बीच मैदान में फिर से झाड़ियों उग आयी है, जो खिलाड़ियों को मायूस करने के लिए काफी है. प्रैक्टिस के लिए कॉलेज के खिलाड़ी बाहर के खेल मैदान व स्टेडियम का सहारा लेते हैं. विश्वविद्यालय बदल गया, लेकिन स्टेडियम की किस्मत नहीं बदली. स्टेडियम निर्माण के लिए छात्र नेता कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं. परंतु कुछ नहीं हुआ. स्टेडियम का शिलान्यास आठ फरवरी 2012 को तत्कालीन वीसी डॉ आरएन भगत व तत्कालीन प्राचार्य डॉ यूसी मेहता ने किया था. प्रथम चरण में विभावि प्रबंधन की ओर से 20 लाख रुपये आवंटित किये गये. राशि खर्च होते-होते तीन प्राचार्य बदल गये. वर्ष 2013-14 में स्टेडियम निर्माण में अनियमितता का आरोप भी लगा. जांच के बाद मामले को हरी झंडी दे दी गयी. बीबीएमकेयू के अंतर्गत कॉलेज आने के बाद भी इंडोर स्टेडियम का मामला जैसे की तैसे है.
संबंधित खबर
और खबरें