Bokaro News : जय जगन्नाथ महाप्रभु …’ के उद्घोष से गूंजा कोयलांचल
Bokaro News : बेरमो कोयलांचल में कई जगह रथयात्रा निकाली गयी.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 27, 2025 11:35 PM
गांधीनगर, चार नंबर रथ मंदिर में रथयात्रा महोत्सव को लेकर शुक्रवार को भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ भगवान जगन्नाथ महाप्रभु को रथ पर सवार कराया गया. मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने रथ को पांच कदम खींचकर मंदिर परिसर में ही खड़ा कर दिया. 28 जून को भगवान रथ से जरीडीह बाजार गोदावरीनाथ मंदिर के समीप गायत्री ज्ञान मंदिर में बने मौसी बाड़ी पहुंचेंगे, जहां वे आठ दिनों तक विश्राम करेंगे. यहां मेले का भी आयोजन किया गया है. इससे पूर्व पुजारी केशवचरण दास एवं संतोष पांडे ने पूजा-अर्चना के बाद हवन कराया, फिर काफी बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने कीर्तन मंडली के साथ ‘हरे राम, हरे कृष्णा… जय जगरनाथ महाप्रभु …’ के उद्घोष के साथ नाचते-गाते हुए भगवान को रथ पर सवार कराया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद व भोग का वितरण भी किया गया. कौन-कौन थे मौजूद : मौके पर जिप सदस्य टीनू सिंह, भाकपा नेता सुजीत कुमार घोष, आफताब आलम खान, अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, भाजपा नेता सीपी सिंह, सीटू के श्याम नारायण सतनामी,पंसस रूमा देवी,अजय हरी,मंदिर कमेटी के करुणाकर तांती, अध्यक्ष भगत बारिक, उपाध्यक्ष जगदीश महानंद, सचिव परमानंद तांती, कोषाध्यक्ष बलिराम तांती, उप कोषाध्यक्ष चमन तांती, प्रताप तांती, महेंद्र तांती, बादल तांती, दीपक तांती, दीपक कोहली, राजू बागरा, जगत तांती, अरतुत तांती, सत्येंद्र , मधु तांती, मनीष गोप, महावीर तांती, निमत्ति बागरा, शरद तांती, कैलाश तांती, नरेश तांती, गुप्ता गिरी, तेलुगु तांती, राजेंद्र तांती प्रशांत तांती महेंद्र तांती, कमला देवी, रविका बाग, बिंदु देवी, कल्पना देवी, मीरा देवी, पद्मिनी देवी, अनु देवी, यशोदा देवी, उमा देवी, संगीता देवी, शांति देवी, सूरजा देवी, राखी देवी, तिलोत्तमा देवी, सीमा देवी, बालू देवी, द्रौपदी देवी, तुला देवी, सीमा देवी, घासनों देवी, वेदमती देवी, प्रतिमा देवी, गोमती देवी, राजेश्वरी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.
महाप्रभु जगन्नाथ जी की महिमा अपरंपार है. : एमडी
महुआटांड़, महुआटांड़ क्षेत्र के ग्राम कोदवाटांड़ स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन हुआ. पूजा-अर्चना के बाद रथ यात्रा शुरू हुई. जय जगन्नाथ के जयकारे के साथ रथ खींचते हुए सैकड़ों श्रद्धालु हनुमान मंदिर पहुंचे. महोत्सव में मुख्य अतिथि सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद और विशिष्ट अतिथि टीवीएनएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार शर्मा शामिल हुए. मंत्री श्री प्रसाद व एमडी श्री शर्मा ने महाप्रभु और उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथ के आगे मार्ग में झाड़ू लगाकर परंपरा का निर्वहन किया. इसके बाद भक्तों के साथ रस्सा खींच रथ यात्रा की शुरुआत की. मंत्री श्री प्रसाद ने राज्य तथा गोमिया विधानसभा क्षेत्र वासियों को महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा महोत्सव की शुभकामनाएं दीं. कहा कि यह महोत्सव सदियों से धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिकता और पवित्रता का प्रतीक है. इस दौरान श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के अभूतपूर्व संगम से वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से पट जाता है. एमडी शर्मा ने भी सभी को रथयात्रा की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाप्रभु जगन्नाथ जी की महिमा अपरंपार है. अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का भक्तों का उल्लास इस दिन खास होता है. पूजा कमेटी ने शॉल व बुके भेंटकर मंत्री व एमडी का अभिनंदन किया. मौके पर कमेटी के रामजी तिवारी, हरीश नारायण तिवारी, केदारनाथ पंडा, अनिल बरनवाल, अजय बरनवाल, रवींद्र विश्वकर्मा, घनश्याम बरनवाल, गोपाल कुमार, काजल सरकार, ओमप्रकाश सहित झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी, महादेव प्रजापति, गुरुलाल मांझी, तुलसी महतो, कमल बेसरा, मदन महतो, मो इफ्तेखार उर्फ पप्पू, वाहिद अंसारी, विनोद साव, ताहिर अंसारी, जियाउल हक, विनोद सोरेन, प्रवेश हलदार, रामकुमार सोरेन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .