Bokaro News : जारंगडीह परियोजना कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को परियोजना सलाहकार समिति (पीसीसी) सदस्यों के साथ परियोजना पदाधिकारी बिनोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर पीओ ने उपस्थित सदस्यों को वर्ष 2024-25 में कोयला एवं ओबीआर का वार्षिक लक्ष्य से कितना उत्पादन हुआ एवं डिस्पैच किया गया, इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परियोजना को कंपनी द्वारा डिपार्टमेंटल एवं आउटसोर्सिंग 15 लाख कोयला एवं 42 लाख 752 टन ओबीआर वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें 7 लाख 43 हजार कोयला एवं 9 लाख 45 हजार टन ओबीआर उत्पादन हुआ, जो लक्ष्य से काफी पीछे रहा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 में कंपनी द्वारा कोयले एवं ओबीआर का वार्षिक लक्ष्य को सभी के सहयोग से पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर पीसीसी सदस्य सचिन कुमार, निजाम अंसारी,रामदास केवट,अमरनाथ साहा आदि सदस्यों ने भी अपने विचार रखे. मौके पर खगेश्वर रजक, अजय रविदास,संजय कुमार, जितेंद्र पासवान, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, खान प्रबंधक सुनील यादव, ऑपरेशन इंचार्ज नीरज कुमार, पीई एक्स विशाल कुमार शर्मा, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें