Jharkhand Crime: बोकारो के चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर फायरिंग से दहशत, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Crime: बोकारो के चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को अपराधियों ने फायरिंग की. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Guru Swarup Mishra | September 9, 2024 10:40 PM
feature

Jharkhand Crime: चंद्रपुरा (बोकारो), राकेश वर्मा-गोमो-बरकाकाना रेलखंड के मध्य स्थित चंद्रपुरा स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर आज सोमवार की दोपहर अपराधियों ने फायरिंग की. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. बाइक से पहुंचे अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. मुंशी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.

चंद्रपुरा स्टेशन पर किया जा रहा है कार्य

चंद्रपुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पिछले एक साल से मेसर्स एसके इंटरप्राइजेज नामक कंपनी का काम चल रहा है. वह कंपनी राजीव सिंह की बतायी जा रही है. यहां काम अब समाप्ति की ओर है. मुंशी की देखरेख में कार्य चल रहा है. बताया जाता है कि स्टेशन के उतरी दिशा से गोली चली, जो दो नंबर प्लेटफॉर्म में बने बाथरूम के दरवाजे पर लगी.

घटनास्थल पर पहुंचे पदाधिकारी

मुंशी दीपक कुमार सिंह ने इस बाबत सूचना जीआरपी और लोकल थाने को दी. शाम को आरपीएफ के पदाधिकारियों ने भी इस मामले की जांच की. देर शाम बेरमो के सर्किल इंस्पेक्टर भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. मुंशी से भी घटना की जानकारी ली.

बाइक से पहुंचे थे अपराधी

गोली चालन पर बताया गया कि एक बाइक पर सवार दो लोग थे. इसमें एक ने हेलमेट और दूसरे ने गमछा बांध रखा था. गोली बाइक सवार ने चलायी. आशंका जतायी जा रही है कि रंगदारी मांगने और डराने के उद्देश्य से फायरिंग की गयी होगी. इस मामले को लेकर अभी तक किसी थाने में मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

Also Read: Jharkhand News: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ग्रामीणों से संवाद में बोले, झारखंड में बनाएं जवाबदेह सरकार

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन बोले, गिरिडीह में चार लाख को मिल रहा मंईयां सम्मान का लाभ

Also Read: Jharkhand Politics: माले में विलय के साथ इतिहास बन गयी 52 साल पुरानी पार्टी मासस

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version