Jharkhand Crime News: गोमिया के करमटिया में युवक की गला रेतकर हत्या, सुबह-सुबह शव मिलने से सनसनी
Jharkhand Crime News: झारखंड के बोकारो जिले में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. सुबह-सुबह उसका शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
By Mithilesh Jha | August 28, 2024 10:08 AM
Jharkhand Crime News|गोमिया (बोकारो), राकेश वर्मा : बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के करमटिया गांव के युवक मुकेश कुमार (35) का शव पुलिस ने बुधवार (28 अगस्त) सुबह घर से 500 मीटर की दूरी पर पहाड़ी के नीचे से बरामद किया है. घटना की सूचना मिलते ही गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
शौच के लिए गए लोगों ने सुबह में देखा मुकेश का शव
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह गांव के कुछ लोग शौच के लिए पहाड़ी की ओर गए थे. उसी समय रास्ते में युवक का शव पड़ा हुआ देखा. लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी गांव वालों को दी. गांव वालों इस घटना की जानकारी गोमिया पुलिस को दी. गोमिया थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए.
युवक की गर्दन पर तेज धारदार हथियार से कटने का निशान
युवक की गर्दन पर तेज धारदार हथियार से कटे हुए का निशान है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं दूसरी जगह पर की गई है. हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. मंगलवार की शाम को वह घर से निकला था और इसके बाद वह नहीं लौटा.
मंगलवार शाम 7 बजे तक गांव में देखा गया था मुकेश को
गांव वालों ने बताया कि शाम के करीब सात बजे तक उसे देखा गया था. इसके बाद की जानकारी नहीं है. मृतक स्वर्गीय महेंद्र रविदास का पुत्र है. उसके दो भाई हैं. बड़ा भाई सीसीएल में काम करता है, जबकि छोटा भाई मुंबई में काम करता है. मां फागुनी देवी और भाभी का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण ने पुलिस से मांग की है कि खोजी कुत्ता को बुलाया जाए और यह पता लगाया जाए कि मुकेश की हत्या कहां हुई.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .