Video: झारखंड के बोकारो से 1 महिला नक्सली अरेस्ट, मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर
Jharkhand Encounter: झारखंड के बोकारो जिले के इतिहास में यह पहली घटना है, जब एक ही दिन आठ नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हों और एक महिला नक्सली गिरफ्तार हुई है. इस सफलता से बोकारो पुलिस का हौसला बढ़ा है. चोरगांवां के पास कोबरा के अधिकारियों और जवानों ने एक दूसरे को बधाई दी.
By Guru Swarup Mishra | April 21, 2025 6:48 PM
Jharkhand Encounter: गोमिया (बोकारो), रामदुलार पंडा-झारखंड के बोकारो जिले के लुगु पहाड़ मुठभेड़ में आज आठ नक्सली ढेर हो गए, जबकि एक महिला नक्सली की गिरफ्तारी हुई है. इस सफलता से जहां झारखंड पुलिस गदगद है, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी झारखंड पुलिस की सराहना की है. मारे गए नक्सलियों के शव लाने के लिए पुलिस अपने साथ स्ट्रेचर ले गयी थी. अस्पताल में पोस्टमार्टम की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
स्ट्रेचर लेकर जंगल पहुंची पुलिस
बोकारो पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली समेत आठ मारे गए हैं. इस दौरान पुलिस ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के शव लाने के लिए सुरक्षा बलों के साथ एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, एसडीपीओ बेरमो बीएन सिंह, बीडीओ, सीओ समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. स्ट्रेचर से उनके शव लाए जाएंगे. इनके शवों का पोस्टमार्टम बोकारो में होगा. अस्पताल में इसकी तैयारी कर ली गयी है.
कोबरा के अधिकारियों और जवानों ने एक दूसरे को दी बधाई
बोकारो के इतिहास में यह पहली घटना है, जब एक साथ इतने नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं. इससे बोकारो पुलिस का हौसला बढ़ा है. पुलिस उत्साह से लबरेज है. चोरगांवां के पास कोबरा के अधिकारियों और जवानों ने एक दूसरे को बधाई दी.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .