खतरे के करीब पहुंचा तेनुघाट डैम का जलस्तर, खोले गये सभी 10 गेट, लोगों को डैम से दूरी बनाये रखने की सलाह

Jharkhand Flood : तेनुघाट डैम पर अतिरिक्त दबाब और जलस्तर खतरे के करीब पहुंचने के बाद आज शुक्रवार की सुबह डैम के सभी 10 रेडियल गेट खोले गये. तेनुघाट डैम के सभी 10 रेडियल गेट खोलने के बाद आसपास पानी का बहाव काफी अधिक हो गया है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को डैम के आसपास न जाने की सलाह दी गयी है.

By Dipali Kumari | June 20, 2025 9:29 AM
an image

Jharkhand Flood : पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है. डैम पर अतिरिक्त दबाब और जलस्तर खतरे के करीब पहुंचने के बाद आज शुक्रवार की सुबह डैम के सभी 10 रेडियल गेट खोले गये.

कल खोले गये थे 8 गेट

18 जून को ही स्थानीय प्रशासन की सहमति के बाद डैम के दो रेडियल गेट खोले गये थे. वहीं कल 19 जून को भारी बारिश के बाद जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया था, जिसके बाद 6 और रेडियल गेट खोले गये थे. और आज जलस्तर काफी अधिक बढ़ने के बाद सभी 10 रेडियल गेट खोल दिये गये हैं.

लोगों को डैम से दूरी बनाये रखने की सलाह

तेनुघाट डैम के सभी 10 रेडियल गेट खोलने के बाद आसपास पानी का बहाव काफी अधिक हो गया है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को डैम के आसपास न जाने की सलाह दी गयी है.

इसे भी पढ़ें

Rath Yatra 2025 : मेला परिसर में प्लास्टिक पूरी तरह बैन, पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

क्या आपके शहर में बदल गया एलपीजी सिलेंडर का रेट? आज कितने में मिलेगा 14.5 किलो वाला रसोई गैस

Heavy Rain Alert: झारखंड में आज भी बहुत भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version