खतरे के करीब पहुंचा तेनुघाट डैम का जलस्तर, खोले गये सभी 10 गेट, लोगों को डैम से दूरी बनाये रखने की सलाह
Jharkhand Flood : तेनुघाट डैम पर अतिरिक्त दबाब और जलस्तर खतरे के करीब पहुंचने के बाद आज शुक्रवार की सुबह डैम के सभी 10 रेडियल गेट खोले गये. तेनुघाट डैम के सभी 10 रेडियल गेट खोलने के बाद आसपास पानी का बहाव काफी अधिक हो गया है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को डैम के आसपास न जाने की सलाह दी गयी है.
By Dipali Kumari | June 20, 2025 9:29 AM
Jharkhand Flood : पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है. डैम पर अतिरिक्त दबाब और जलस्तर खतरे के करीब पहुंचने के बाद आज शुक्रवार की सुबह डैम के सभी 10 रेडियल गेट खोले गये.
कल खोले गये थे 8 गेट
18 जून को ही स्थानीय प्रशासन की सहमति के बाद डैम के दो रेडियल गेट खोले गये थे. वहीं कल 19 जून को भारी बारिश के बाद जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया था, जिसके बाद 6 और रेडियल गेट खोले गये थे. और आज जलस्तर काफी अधिक बढ़ने के बाद सभी 10 रेडियल गेट खोल दिये गये हैं.
लोगों को डैम से दूरी बनाये रखने की सलाह
तेनुघाट डैम के सभी 10 रेडियल गेट खोलने के बाद आसपास पानी का बहाव काफी अधिक हो गया है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को डैम के आसपास न जाने की सलाह दी गयी है.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .