झारखंड के मजदूर की मलेशिया में संदेहास्पद मौत, परिवार ने सरकार से लगाई शव वापस लाने की गुहार

Migrant Worker death in Malaysia: झारखंड के प्रवासी मजदूर की मलेशिया में संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी. अब मृतक का परिवार राज्य सरकार से उसका शव वापस गोमिया लाने की गुहार लगा रहा है. मृतक की पत्नी ने पेयजल मंत्री को पत्र लिखकर मदद मांगी है.

By Rupali Das | June 3, 2025 8:49 AM
an image

Migrant Worker death in Malaysia | ललपनिया, नागेश्वर: झारखंड के एक प्रवासी मजदूर की मलेशिया में संदेहास्पद मौत हो गयी. अब मृतक का परिवार राज्य सरकार से मजदूर का शव मलेशिया से वापस लाने की गुहार लगा रहा है. जानकारी के अनुसार, बोकारो जिला के गोमिया थाना अंतर्गत स्वांग उत्तरी पंचायत के स्वांग महाबीर स्थान के रहने वाले 42 वर्षीय प्रवासी मजदूर मो रिजवान की मलेशिया मे संदेहास्पद मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक के गले में फंदा लगा पाया.

कैसे हुई मामले की जानकारी

घटना के संबंध में बताया गया कि पिछले सात सालों के अधिक समय से मो रिजवान मलेशिया स्थित एफजीवी कंपनी में काम कर रहा था. जबकि उसका परिवार झारखंड में ही रहता है. घटना रविवार की है. परिवार के सदस्यों के अनुसार, रिजवान दोपहर को खाना खाकर घर से ड्यूटी के लिए निकला. लेकिन जब वह ड्यूटी करने के बाज वापस नहीं लौटा, तो उसके साथियों ने उसे ढूंढना शुरू किया. काफी खोजबीन करने पर जानकारी मिली की रिजवान का शव फंदे के सहारे पेड़ से लटका हुआ है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मृतक के शरीर पर चोट के निशान

घटना की सूचना कंपनी को दी गयी, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और प्रशासनिक जांच-पड़ताल कर रही है. इधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि मो रिजवान के शरीर पर चोट के निशान हैं और मुंह से ब्लड भी निकला हुआ है. मृतक का एक 14 वर्षीय पुत्र भी है. घटना के बाद से ही मृतक के घर में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार वाले रिजवान की झलक देखना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

सरकार से लगाई शव वापस लाने की गुहार

वहीं, घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने झामुमो व यूनियन नेता मुमताज आलम को दी. इन्होंने मामले की जानकारी झारखंड सरकार के पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद के साथ साझा की. मृतक की पत्नी खुर्शीदा बानो ने पेयजल मंत्री को एक पत्र लिखा. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने मंत्री योगेंद्र प्रसाद से पति का शव मलेशिया से वापस लाने की मांग की. इसपर पेयजल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही मो रिजवान का शव मलेशिया से गोमिया पहुंचेगा.

इसे भी पढ़ें

पलामू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से जब्त की 503 पेटी अंग्रेजी शराब, जानिये कितनी है कीमत

Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप विवाद में 4 जून को झारखंड बंद का ऐलान, आज निकलेगा मशाल जुलूस

Jharkhand Weather Alert: 24 घंटे में बढ़ेगा तापमान, इन 8 जिलों में गरज के साथ वज्रपात की आशंका

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version