क्या झारखंड में दलगत आधार पर होगा नगर निकाय चुनाव ? राजनीतिक दल कर रहे हैं तैयारी

Jharkhand Municipal Elections: झारखंड में नगर निकाय चुनाव होना बाकी है, लेकिन चास में राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी. कई पार्टियां वार्ड स्तर पर बैठकें कर रही हैं.

By Sameer Oraon | February 9, 2025 3:42 PM
an image

बोकारो : झारखंड में नगर निकाय चुनाव होना बाकी है. इसे लेकर बोकारो के चास में€ सरगर्मी बढ़ गयी है. सरकार के स्तर ट्रिपल पर सर्वे का काम भी हो चुका है. अब बस इसे अपलोड किया जा रहा है. बता दें कि चास में 35 वार्ड में चुनाव होना है. प्रशासिनक स्तर पर हो रही कार्रवाई के इतर चास प्रखंड के गली-गली में€ चुनावी शोर सुनने को मिलने लगा है. तमाम राजनीतिक दल भी चुनाव को लेकर रेस हो गये हैं.

सभी राजनीतिक दलों ने शुरू की रणनीति बनानी

भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, जेएलकएम समेत तमाम राजनीतिक दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. हालांकि चुनाव दलगत आधार पर पर होगा या नहीं, इसका फैसला होना बाकी है. लेकिन कई राजनीतिक दलों की तैयारी अंदर खाने चल रही है.

राजनीतिक दलों ने वार्ड स्तर पर शुरू की बैठकें करना

कई राजनीतिक दल इसे लेकर वार्ड स्तर पर भी बैठक करने लगे हैं. झारखंड की नयी राजनीतिक पार्टी जेएलकेएम ने, तो बकायदा प्रेस वार्ता कर निकाय चुनाव में€ समर्पित उम्मीदवार देने की घोषणा तक कर दी है. इसी तरह झामुमो नगर निकाय चुनाव में €सदस्यता चलाकर खुद को मजबूत कर रहा है. कांग्रेस भी लगातार चास में €बैठकें कर रही है. वहीं भाजपा अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के तहत कार्यक्रम आयोजित कर मजबूती परख रही है.

Also Read: Tata Motors Employees Farewell: टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट से सेवानिवृत्त 25 कर्मियों की विदाई, यूनियन ने किया सम्मानित

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version