झारखंड : झुमरा पहाड़ के जंगल में दूसरे दिन भी पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग

बोकारो के झुमरा पहाड़ के जंगल में दूसरे दिन भी नक्सली मुठभेड़ हुई है. सुबह करीब साढ़े 9 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. एक घंटे में ही 25 से 30 राउंड गोलियां चल गईं.

By Jaya Bharti | February 15, 2024 11:48 AM
an image

महुआटांड़ (बेरमो), रामदुलार पंडा : बोकारो में आज (14 फरवरी) फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. यह मुठभेड़ झुमरा और लुगू पहाड़ जंगल की सीमावर्ती जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के हलवे (तिलैया) के डूमरपनिया के पास जंगल के इलाके में हो रही है. झुमरा पहाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ आज सुबह करीब 9.30 बजे शुरू हुई. एक घंटे तक दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. पुलिस और नक्सलियों के बीच इस मुठभेड़ में एक घंटे के अंदर दोनों ओर से 25 से 30 राउंड गोलियां चल चुकी है. इसके बाद भी रुक-रुककर फायरिंग हो रही है.

कल भी हुई थी मुठभेड़, चली थीं सैंकड़ों राउंड गोलियां

बता दें कि बीते मंगलवार (13 फरवरी) को भी चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चूट्टे पंचायत अंतर्गत सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी. मंगलवार को झुमरा पहाड़ के गिंधौनिया जंगल में हुई मुठभेड़ में दो घंटे तक सैंकड़ों राउंड गोलियां चली थीं.

काना के दस्ते के साथ मुठभेड़ की सूचना

बताया जा रहा है कि बिरसेन उर्फ काना के दस्ते के साथ ही सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो रही है, जिसमें 15 से 20 नक्सली शामिल हो सकते हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को मुठभेड़ में शामिल नक्सलियों की सुरक्षाबलों द्वारा जंगल की टोह ली जा रही थी. इसी क्रम में मोढ़ा के आसपास जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात कोबरा बटालियन ने क्षेत्र के जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए प्रवेश किया था.

Also Read: Naxal News: बोकारो में CRPF और नक्सली के बीच मुठभेड़, 2 घंटे तक हुई फायरिंग
Also Read: सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेरा, कमजोर पड़े नक्सली

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version