चार सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक आंदोलित
मालूम हो कि बिहार की तर्ज पर सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना शिक्षकों के लिए झारखंड में भी लागू करने, छठे वेतनमान में एक जनवरी, 2006 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए न्यूनतम आरंभिक वेतन की विसंगति का निराकरण करने, अंतर जिला स्थानांतरण नियमावली में संसोधन करते हुए सरलीकरण करने तथा गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को पूरी तरह से मुक्त करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के शिक्षक आंदोलित हैं.
आठ नवंबर को गोमिया विधायक से मिलेंगे शिक्षक
इससे पूर्व प्रथम चरण में चार एवं पांच नवंबर को बोकारो जिला के हजारों शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया एवं सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया. संघ की ओर से मंगलवार (8 नवंबर, 2022) को गोमिया विधायक लंबोदर महतो को भी ज्ञापन सौंपकर मांगों के समर्थन में सहयोग का आग्रह किया जायेगा.
Also Read: पूर्व CM रघुवर दास ने की झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, राज्यपाल को लिखा पत्र
बोकारो विधायक से मिले ये शिक्षक
बोकारो विधायक से मिलने वालों में संघ के प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर, प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात कुमार, जिला अध्यक्ष राजू साहू, जिला महासचिव राजेश कुमार सिन्हा, श्रीप्रकाश उपाध्याय, जय प्रकाश नायक, नारायण शर्मा, तरुण गिरी, भानु प्रताप सिंह, अशोक शर्मा, अजय कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार, भुनेश्वर महतो, कौशलेंद्र कुमार, मनोरंजन सिंह, राम कुमार, विनोद उपाध्याय, रामवृक्ष प्रसाद, सुनील सिंह, उदय ठाकुर, अफरोज, सुरेश चौधरी, दिलीप कुमार, सहजानंद तिवारी, रंगीला, वीरेंद्र प्रसाद, सपन भट्टाचार्य, राम प्रवेश सरोज, अशोक कुमार, बसंत झा, वीरेंद्र पांडेय, बाबूनंद प्रसाद, जितेंद्र कुमार, हिमांशु शेखर सिंह, विनोद कुमार, अनूप गुप्ता, अरुण कुमार, सदानंद महतो, मनोज कुमार, राजकुमार, महाबीर बड़ाईक आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.