PHOTOS: चंद्रू फॉल बनेगा पर्यटन स्थल, मन मोह लेगी पहाड़ियों से बहती है कोनार की कलकल धारा
Jharkhand Tourism: झारखंड के बोकारो और हजारीबाग जिले के बीच में एक मनोरम स्थल है- चंद्रू फॉल. इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. पहाड़ियों से गिरती कोनार नदी की कलकल धारा आपका मन मोह लेगी.
By Mithilesh Jha | January 16, 2025 2:22 PM
Jharkhand Tourism | ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड और हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के बीच में एक आकर्षक झरना है, जिसका नाम है- चंद्रू फॉल. इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी चल रही है. हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल ने इसके लिए 9 करोड़ रुपए का प्राक्कलन तैयार कर लिया है. वन विभाग ने कहा है कि बहुत जल्द क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगा.
बड़ी-बड़ी चट्टानों के बीच से बहती है कोनार नदी
चंद्रू फॉल वह जगह है, जहां कोनार नदी का पानी बड़ी-बड़ी चट्टानों के बीच से झरना के रूप मे बहता है. यहां का मनोरम दृश्य मन को मोहित करने वाला है. आसपास के बड़े-बड़े पहाड़ों का सौंदर्य भी देखते ही बनता है. यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने पर अलग आनंद की अनुभूति होती है.
नक्सलियों की वजह से नहीं बन पा रहा था पर्यटन क्षेत्र
नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से यहां पर्यटकों की उतनी भीड़ नहीं होती. आसपास के ग्रामीण ही पिकनिक मनाने आते थे. हाल के कुछ वर्षों में नक्सलियों की गतिविधियां कम हुईं हैं, तो लोगों ने यहां पिकनिक मनाना शुरू किया है. लोगों की भीड़ आने लगी है.
चंद्रू फॉल के आसपास पर्यटन की असीम संभावनाएं
हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम ने बताया कि चंद्रू फॉल और उसके आसपास पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. डीएफओ के दिशा-निर्देश में चंद्रू फॉल का निरीक्षण कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के बारे में जानकारी दी गई है. प्राक्कलन तैयार किया गया है. इसे विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही योजना को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी.
डीएफओ विकास उज्ज्वल भी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रति गंभीर हैं. चंद्रू फॉल के अलावा चतरोचट्टी वन वीट क्षेत्र में विकास की कई योजनाएं शुरू करने की योजना है. प्रयास है कि योजनाएं धरातल पर उतरें. इससे क्षेत्र का विकास होगा, आसपास के लोगों की आय का जरिया बनेगा.
कहां है चंद्रू फॉल?
चंद्रू फॉल बोकारो जिले के गोमिया और हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ मुख्य पथ पर सदारो के पास है. यह गोमिया-विष्णुगढ़ मुख्य सड़क से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर है.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .